जोधपुर. शहर में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का 21वां जिला सम्मेलन शनिवार को डॉ मदन डागा भवन में शुरू हुआ. जोधपुर में आयोजित जिला सम्मेलन में पूरे जिले की तहसीलों और विश्वविद्यालय से प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व छात्र नेता किशन मेघवाल ने कहा कि वर्तमान समय में केन्द्र और राज्य की सरकारें विद्यार्थी विरोधी नीतियों लागू कर रही है, शिक्षा रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों को देश-द्रोही कहा जा रहा है.
साथ ही कहा कि सांप्रदायिक ताकतें विद्यार्थियों, नौजवानों को रोजगार देने के बजाय सांप्रदायिक दंगों में शामिल होने को प्रेरित कर रही है. एसएफआई के प्रदेश अध्य्क्ष सुभाष जाखड़ ने कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकारें विद्यार्थी समुदाय को तबाह करने वाली नीतियां थौप रही हैं. शिक्षा के निजीकरण को बढ़ावा देते हुए सरकारी शिक्षण संस्थानों कमजोर कर रही है.