राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में देह व्यापार का खुलासा, 3 महिलाओं सहित 8 लोग गिरफ्तार - Sex racket busted in Jodhpur

जोधपुर पुलिस ने बुधवार को शहर में देह व्यापार का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में 3 महिला सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Jodhpur Police News,  Sex racket busted in Jodhpu
जोधपुर में देह व्यापार का खुलासा

By

Published : Aug 5, 2020, 10:50 PM IST

जोधपुर.शहर में बढ़ रहे देह व्यापार के कारोबार के बीच जोधपुर के मंडोर थाना पुलिस को बुधवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने देह व्यापार के मामले में पीटा एक्ट के तहत 3 महिला सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

जोधपुर में देह व्यापार का खुलासा

जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मंडोर थाना इलाके में कुछ युवकों की ओर से देह व्यापार का काम संचालित किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद एसीपी राजेंद्र प्रसाद दिवाकर ने कार्रवाई करते हुए 3 महिला और 5 युवकों को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें-अलवर: रंगदारी नहींं देने पर जानलेवा हमला करने वाला बदमाश गिरफ्तार

एसीपी राजेंद्र प्रसाद दिवाकर ने बताया कि मंडोर थाना क्षेत्र के न्यू परिहार नगर में देह व्यापार होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस ने डिकॉय को भेजा और पता लगा कि वहां पर देह व्यापार का कारोबार चलता है. उन्होंने बताया कि डिकॉय की ओर से सौदा तय होने के बाद डिकॉय ने पुलिस को सूचना कर दी, जिस पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी.

दिवाकर ने बताया कि पुलिस ने मौके से देह व्यापार में लिप्त 3 महिलाओं और 5 युवकों को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. राजेंद्र प्रसाद दिवाकर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी युवक जोधपुर के रहने वाले हैं, जिनमें से दो युवक दलाली का काम करते हैं. साथ ही महिलाएं भी देह व्यापार में लिप्त है. फिलहाल, पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इस पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details