भोपालगढ़ (जोधपुर).राम स्नेही संप्रदाय रामधाम खेड़ापा महंत पुरुषोत्तमदास महाराज के सानिध्य में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तहत कथा वाचक सुरसागर रामद्वारा महंत रामप्रसाद महाराज ने भागवत कथा की महिमा के बारे में जानकारी दी. क्षेत्र के कुड़ी गांव स्थित रामद्वारा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा व्यास के तहत आसपास के गांवो से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भागवत कथा का श्रवण कर लाभ उठाया. इस दौरान भागवत कथा में रामस्नेही संप्रदाय रामधाम खेड़ापा महंत पुरुषोत्तमदास महाराज, उत्तराधिकारी गोविंदराम शास्त्री ने भी शिरकत कर श्रद्धालुओं को प्रवचन दिए.
कार्यक्रम संयोजक महंत बालूदास महाराज ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा व्यास में प्रवचन करते हुए कथावाचक रामस्नेही संप्रदाय रामधाम खेड़ापा शाखा सूरसागर रामद्वारा महंत रामप्रसाद महाराज ने कहा कि पुण्य कर्मों का अर्थ केवल वह कर्म नहीं जिनसे आपको लाभ होता है, बल्कि वो कर्म है जिनसे दूसरों का भला भी होता है.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: राजस्थान की बंजर भूमि भी उगलेगी अब सोना, किसान होगा मालामाल