राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर भाजपा के वरिष्ठ नेता दामोदर बंग का कोरोना से निधन - BJP leader Damodar Bang

जोधपुर में कोरोना से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. रविवार को शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता दामोदर बंग का कोरोना से निधन हो गया. उनका पिछले कुछ दिनों से एम्स में इलाज चल रहा था. वहीं जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सदस्य ओम प्रकाश लोहिया भी कोरोना के कारण निधन हो गया.

दामोदर बंग की कोरोना से मौत, जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, Damodar Bang dies from Corona, जोधपुर न्यूज
दामोदर बंग का कोरोना से निधन

By

Published : Sep 20, 2020, 3:24 PM IST

जोधपुर.शहर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं.वहीं कोरोना से मौतों का सिलसिला भी लगातार जारी है. मौतों की संख्या पर भी लगाम नहीं लग रही है. कोरोना संक्रमण के कारण देश भर में कई बड़े नेताओं और राजनीति से जुड़े लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं रविवार को जोधपुर में भारतीय जनता पार्टी को दोहरा झटका लगा है.

जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव ओम प्रकाश लोहिया का निधन

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूआईटी के पूर्व अध्यक्ष दामोदर बंद (85) का कोरोना से निधन हो गया. बंग का पिछले कई दिनों से जोधपुर एम्स में उपचार चल रहा था. इसके कुछ देर बाद ही जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सदस्य ओम प्रकाश लोहिया (55) का भी कोरोना से निधन हो गया. लोहिया को 3 दिन पहले ही एसोसिएशन का सचिव चुना गया था. वहीं इन दोनों मौतों की खबरों के बाद भाजपाइयों में शोक की लहर छा गई.

ये पढ़ें:हनुमान बेनीवाल को बड़ी राहत, IMCR की कोरोना रिपोर्ट भी आई नेगेटिव

बता दें कि, दामोदर बंग जोधपुर में भाजपा के लंबे समय तक चेहरा रहे थे. 1975 में लगे आपातकाल में 19 माह तक कारावास भुगता. बंग के पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखवात से मधुर संबंध थे और वे प्रदेश भाजपा में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे.

ये पढ़ें:जोधपुरः लाइब्रेरियन थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा- 2018 आयोजित, फर्जीवाड़े में 2 गिरफ्तार
ओम प्रकाश लोहिया भी भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम करते थे. उन्हें हाल ही में भाजपा समर्थित जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का सचिव चुना गया था. भाजपा समर्थित दो नेताओं की मौत के बाद पार्टी ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर मनाए जाने वाले सेवा सप्ताह के तहत होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details