जोधपुर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल द्वारा गत दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र के तहसीलदार को अभद्र भाषा के साथ संबोधित करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. तहसीलदार सेन समाज से आते हैं. उनके समाज के लोगों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन (Sen samaj protest in front of Jodhpur collectorate) कर सरकार से मांग की है कि वह जनप्रतिनिधि के खिलाफ कार्रवाई करे और बेनीवाल समाज से माफी मांगें.
सेन समाज के लोगों का कहना है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे अपना आंदोलन और तेज करेंगे. जोधपुर सेन समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि गत 24 दिसंबर को खींवसर उपखंड कार्यालय में बैठक के दौरान विधायक बेनीवाल ने एक प्रकरण को लेकर तहसीलदार जोगाराम सेन को अपशब्द कहे और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि मैं तुम्हें मुर्गा बना दूंगा. जबकि तहसीलदार ने प्रकरण में कार्रवाई भी की थी.