जोधपुर.शहर के कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में शुक्रवार को आजादी के अमृत महोत्सव दांडी मार्च दिवस के उपलक्ष्य पर 'दांडी संदेश एवं बापू का समाज दर्शन' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कार्यवाहक निदेशक प्रो. सांत्वना गौड़ ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में डॉ. अजय त्रिवेदी ने संगोष्ठी की संकल्पना रखते हुए महात्मा गांधी के जीवन दर्शन, सविनय अवज्ञा, सत्य और अहिंसा के बारे में बताया.
कार्यक्रम में कुलपति प्रो. प्रवीणचंद्र त्रिवेदी ने कहा कि महात्मा गांधी युगपुरुष थे, उनकी शिक्षा आज भी प्रासंगिक हैं. सिद्धांतविहीन राजनीति, विवेकहीन उपयोग, नीति विहीन व्यापार, चरित्र हीन शिक्षा, श्रमविहीन सम्पति, त्याग विहीन पूजा जैसे विकारों से त्रस्त समाज को गांधी जी के सत्य, समानता, सदाचार, अहिंसा, शिक्षा, श्रम, विवेक, नीति, शक्ति विकेंद्रीकरण जैसे जीवन मूल्यों की आवश्यकता है.
पढ़ें-CM सिटी में गैंग वार: दो गुट आपस में भिड़े, एक की चाकू लगने से हालत गंभीर
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने सभी वर्गों को प्रभावित किया. राष्ट्रपिता गांधी जी की कथनी और करनी में एकता थी. महात्मा गांधीजी के सिद्धांतों और समाज दर्शन पर प्रकाश डालते हुए जिला कलेक्टर ने बताया कि यदि हम गांधीजी के जीवन मूल्यों में से किसी एक विचार को जीवन में उतार लें तो देश को नई दिशा और दशा मिलेगी. साथ ही बताया कि आप खुद में बदलाव लाइए जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं.
इसी के साथ रजिस्ट्रार चंचल वर्मा ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज की इस संगोष्ठी में गांधीजी के जिन मूल्यों और सिद्धांतों पर चर्चा हुई है उन्हें हमारी छात्राएं निश्चित तौर पर अपने जीवन में ग्रहण करने का पूरा प्रयास करेंगी. कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजश्री राणावत ने किया.