जोधपुर.जोधपुर एम्स में लोगों को प्रोस्टेट कैंसर के प्रति जागरूक बनाने के लिए गुरुवार को एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इन दिनों पूरी दुनिया में 15 से 21 सितंबर तक प्रोस्टेट केंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जोधपुर में भी इसके तहत ही सेमीनार का आयोजन किया गया. जहां डॉक्टरों ने इस बीमारी के प्रति जागरूकता लाने के लिए लोगों को इसके लक्षणों के अवगत कराया. यह बीमारी केवल पुरुषों में ही होती है.
सेमीनार में लोगों को बताया गया कि प्रोस्टेट कैंसर के प्रति ध्यान देने की जरूरत है. खासतौर से 50 वर्ष की उम्र के बाद में अगर मूत्र संबंधी कोई परेशानी हो तो उसको लेकर संबंधित विशेषज्ञ से मिलना चाहिए. प्रोस्टेट कैंसर के मरीज समय निकलने के बाद ही अस्पताल पहुंच रहे हैं. इसकी बड़ी वजह यह है कि इसके लक्षण सामान्य से होते हैं मूत्र संबंधी रुकावट को लोग गंभीरता से नहीं लेते हैं. इसके चलते कैंसर हो जाता है.