राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Teerth Yatra 2022 : 1076 वरिष्ठजन जाएंगे तीर्थ यात्रा पर, 108 करेंगे हवाई यात्रा...

राज्य सरकारी की ओर से शुरू की गई वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2022 (Senior Citizen Pilgrimage 2022) के तहत बुधवार को जोधपुर में लॉटरी निकाली गई. जिला परिषद के सीईओ अभिषेक सुराना ने बताया कि लॉटरी के तहत 1076 लोगों का चयन किया गया है. जिसमें 108 लोगों हवाई यात्रा और 968 लोग रेल से तीर्थ यात्रा करेंगे.

selection of 1076 person in senior citizen pilgrimage scheme
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा 2022 के तहत निकाली गई लॉटरी

By

Published : Jul 27, 2022, 10:08 PM IST

जोधपुर. राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा करवाने के लिए बुधवार को जोधपुर जिले की लॉटरी निकाली (Lottery drawn under Senior Citizen Pilgrimage 2022) गई. जिला परिषद के सीईओ अभिषेक सुराना ने बताया कि कुल 6594 आवेदन इस योजना के तहत प्राप्त हुए थे. इनमें 3002 आवेदन हवाई यात्रा के लिए थे. शेष रेल यात्रा के आवेदन थे. लॉटरी के तहत कुल 1076 लोगों को चयन हुआ है.

चयनित 1076 लोगों में से 108 वरिष्ठ नागरिक हवाई यात्रा करेंगे, जबकि 968 रेल से तीर्थ यात्रा पर जाएंगे. इसके लिए बुधवार को लॉटरी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. वहीं, 1076 यात्रियों की सूची के अलावा प्रतीक्षा सूची एवं एक अतिरिक्त सूची भी जारी की गई है. यह उस स्थित में काम आएगी जब कोई चयनित वरिष्ठजन तीर्थ यात्रा नहीं करते हैं तो उनकी जगह इन सूचियों में शामिल नाम को तीर्थ यात्रा करने का मौका मिलेगा.

पढ़ें:वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्री योजना में 1933 यात्रियों का चयन, 193 हवाई यात्रा से करेंगे पशुपतिनाथ के दर्शन

गौरतलब है कि कोरोना के बाद सरकार ने हवाई यात्रा से भी तीर्थाटन करवाने के लिए आवेदन लिए थे. इसके बाद जिलावार कोटा तय किया गया. इसके तहत अब लॉटरी का आयोजन किया जा रहा है. जल्द ही यात्रा की तिथि घोषित की जाएगी. जिसमें 20 हजार यात्रियों को देशभर के तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी. ये यात्रा ट्रेन और हवाई जहाज से करवाई जाएगी. इसमें पशुपतिनाथ-काठमांडू के अलावा दक्षिण में रामेश्वरम समेत कुल 12 तीर्थ स्थल शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details