जोधपुर.जिले के न्यायालय परिसर में सोमवार को उस समय हंगामा हो गया जब पति के साथ आई प्रेमिका की उसकी पत्नी ने पिटाई कर दी. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया. मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची महिला कांस्टेबल ने महिला को पकड़ कर उदय मंदिर थाना लेकर गई. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार जोधपुर के पारिवारिक न्यायालय के पास ओपन एयर चेंबर के पास एक महिला ने जैसे ही पति के साथ उसकी प्रेमिका को देखा तो उसने प्रेमिका की पिटाई शुरू कर दी. महिला का आरोप है कि उसका पति उसे बिना तलाक दिए, उसके बच्चों को छोड़कर प्रेमिका के साथ रह रहा है.