जोधपुर. एसीबी ने सोमवार को आरटीओ ऑफिस में कार्रवाई करते हुए एक सुरक्षा गार्ड को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. संविदा पर लगे सुरक्षा गार्ड अनूप सिंह ने गाड़ी की आरसी देने के एवज में परिवादी से रिश्वत की मांग की थी. जोधपुर एसीबी ने आरोपी गार्ड को 600 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी ईश्वर सिंह ने टोल फ्री नंबर 1064 पर सूचना दी थी कि उसकी मोटरसाइकिल की मूल आरसी डाक से पुन लौटकर आरटीओ कार्यालय में पहुंच गई है, जिसे लेने के लिए वह सोमवार को आरटीओ ऑफिस पहुंचा तो गाड़ी की आरसी देने की एवज में सुरक्षाकर्मी अनूप सिंह जो कि संविदा पर लगा है, उसने 700 रुपए की रिश्वत राशि की मांग की.