जोधपुर. राजस्थान में गत वर्ष रीट पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द की गई थी. इसके बाद अब रीट परीक्षा शनिवार और रविवार को होने जा रही है. परीक्षा के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन के स्तर पर कई विशेष कदम उठाए गए हैं. तमाम तरह के इंतजाम करने के साथ ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. इसके पीछे कारण है कि सभी की नजरें खास तौर पर जोधपुर संभाग (REET in Jodhpur) पर बनी हुई हैं.
पेपर लीक व नकल गिरोह के सरगना व सदस्य संभाग के जालौर और बाड़मेर जिले से (Security Arrangements for REET 2022) रहे हैं. चिंता इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि गुरुवार को परीक्षा से पहले ही जालौर जिले के चितलवाना निवासी एक शिक्षक आईदानराम डमी परीक्षार्थी बनने से पहले ही पकड़ा गया है. गत वर्ष रद्द हुई परीक्षा के बाद एसओजी ने जालौर जिले से ही सरगना और उनके साथियों को पकड़ा था.
रीट परीक्षा के लिए जोधपुर में कड़े इंतजाम इस बार परीक्षा होने से पहले आईदानराम की गिरफ्तारी ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि नकल गिरोह सक्रिय है. जोधपुर संभाग में रीट के साथ-साथ पूरे सिस्टम की भी परीक्षा होगी. जोधपुर संभागीय आयुक्त कैलाशचंद्र मीणा खुद संभाग के छह जिलों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. संभाग के जिलों में 151 परीक्षा केंद्र हैं. 40 हजार छात्र बाहर से आएंगे. इस बार ट्रेजरी से पेपर निकलने से लेकर केंद्र तक पहुंचने तक की भी वीडियोग्राफी करवाई जाएगी. जिससे किसी तरह की चूक नहीं हो.
दस आरोपी हुए थे गिरफ्तारःपिछले साल हुई रीट परीक्षा के बाद पेपर आउट के मामले में जालौर जिले से बड़ा गिरोह पकड़ा गया था. एसओजी ने जालौर के करड़ा, सांचौर, चितलवाना, भीनमाल समेत अन्य क्षेत्रों से 10 जनों को गिरफ्तार किया था. जिसमें कूकावास (बागोड़ा) का तस्कर राजू ईराम का नाम भी शामिल था. जिसे एसओजी ने गिरफ्तार किया था. इसी तरह नकल गिरोह में रणोदर (चितलवाना) का भजनलाल और उसी का पड़ोसी उदाराम भी पकड़ा गया था.
पढ़ें- Dummy Candidate : REET 2022 में फर्जी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा देने की तैयारी में जुटा वरिष्ठ अध्यापक गिरफ्तार
सर्वाधिक जोधपुर में परीक्षार्थी :संभाग में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी जोधपुर जिले में परीक्षा देंगे. कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिला मुख्यालय पर कुल 62 सेंटर बनाए गए हैं. इनमें 46 सरकारी स्कूल हैं. निजी स्कूल में भी पूरा संचालन सरकारी शिक्षक व अधिकारी करेंगे. प्रत्येक पारी में 20 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. जोधपुर जिले के अलावा यहां बाड़मेर व जैसलमेर के अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र सर्वाधिक हैं. पेपर वितरण व ओएमआर शीट कलेक्ट करने के लिए अलग-अलग कोर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं. पुलिस के 1200 जवान तैनात रहेंगे. सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था भी की गई है.
कहां कितने सेंटर व परीक्षार्थीःजालौर जिले में 16 केंद्र पर 17,448 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. पाली जिला मुख्यालय पर 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यहां 21,859 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, इनमें 4,464 बाहरी जिलों के हैं. बाड़मेर में 31 परीक्षा केंद्रों पर 14,600 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. जैसलमेर में 2861 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इसी तरह से सिरोही जिला मुख्यालय पर 13 सेंटर पर 13,077 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.
पढ़ें. REET 2022 : 23 और 24 जुलाई को 15.66 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम, परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले पढ़ें ये निर्देश...
यह किए गए हैं इंतजाम
- सभी परीक्षा केंद्र के परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी लगाए गए हैं. ये सभी पुलिस के अभय कमांड से जोड़े गए हैं. जिससे अधिकारी पूरी नजर रख सकें.
- हर परीक्षा केंद्र पर पर्याप्त पुलिस का जाप्ता, उड़न दस्ते व पुलिस की सर्विलांस जारी रहेगी.
- संभाग भर के सभी जिला मुख्यालय पर पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रख रही है, जो कभी नकल या पेपर लीक में शामिल थे, उन्हें पाबंद भी किया गया है.
- परीक्षार्थियों से सेंटर पर तय समय पर पहुंचने की अपील की गई है. जिससे किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके.
- परीक्षा केंद्रों के अलग अलग समूह बनाकर आरएएस स्तर के अधिकारियों को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है.
- पुलिस कमिश्नर, अधीक्षक, एएसपी सहित अन्य अधिकारी भी परीक्षा के समय फील्ड में रहेंगे.