जोधपुर. प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 16 जनवरी से प्रारंभ हुए कोरोना टीका की दूसरी डोज लगनी सोमवार से शुरू हो गई है. जोधपुर में इसके लिए 9 केंद्र स्थापित किए हैं जहां यह टीकाकरण प्रारंभ हुआ है. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह टीकाकरण शुरू कर दिया गया है.
हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन पढ़ें:ख्वाजा के दर नकवी ने पेश की पीएम मोदी की चादर, संदेश भी पढ़कर सुनाया
जोधपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा के मुताबिक पहले टीकाकरण के 28 दिन होने के पश्चात दूसरी डोज लगना है इसके तहत टीकाकरण प्रारंभ हुआ है. जिले में 28000 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों को पहले डोज का टीका लग चुका है और दूसरे की शुरुआत हुई है. उन्होंने बताया कि इस दौरान कहीं से भी किसी स्वास्थ्य कर्मी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की जानकारी सामने नहीं आई है. वैक्सीन लगने के बाज सभी स्वास्थ्य कर्मी स्वस्थ हैं.
उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के दूसरी डोज के साथ-साथ फ्रंटलाइन वर्कर का टीकाकरण भी लगातार जारी है. इसके तहत अब सोशल जस्टिस विभाग के कर्मचारियों का टीकाकरण प्रारंभ कर दिया गया है. आरसीएचओ डॉक्टर कौशल दवे ने बताया कि जिले में कहीं से भी स्वास्थ्य कर्मियों के पहली डोज लगने के बाद प्रतिकूल प्रभाव की जानकारी सामने नहीं आई है और टीकाकरण सफलतापूर्वक किया जा रहा है.