राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Legend League Cricket: इंडियन कैपिटल्स ने मणिपाल टाइगर को दिया 184 रन का टारगेट

जोधपुर के बरकतुल्लाह स्टेडियम में शनिवार को खेले गए लीजेंड लीग क्रिकेट (Legend League Cricket) में इंडियन कैपिटल्स ने मणिपाल टाइगर को 184 रन का टारगेट दिया है.

Legend League Cricket
इंडियन कैपिटल्स और मणिपाल टाइगर के बीच मैच

By

Published : Oct 1, 2022, 10:07 PM IST

जोधपुर.बरकतुल्लाह स्टेडियम में हो रहे लीजेंड लीग क्रिकेट के दूसरे मैच में शनिवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए (Indian Capitals vs Manipal Tiger Match) इंडियन कैपिटल्स की टीम ने शानदार पारी खेलते हुए 183 रन बनाए. मैच के दौरान जमकर चौके-छक्के लगे. टीम की तीसरी फिफ्टी सिर्फ 22 गेंदों में बन गई.

शुरुआत में टीम को झटका लगा जब चोट के चलते सोलोमन रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. इसके बाद इनमें हेमिल्टन (Legend League In Jodhpur) मसाकात्जा ने 34 गेंदों में 60 रन बनाए. इसमें 8 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके अलावा दिनेश रामदीन ने 51 बॉल में 60 रन बनाए. इसी तरह रोस्टेलर ने 31 बॉल में 51 रन बनाए. कुल 2 विकेट पर टीम ने 183 बनाए. वहीं, दूसरी तरफ मणिपाल टाइगर के बॉलर विकेट के लिए संघर्ष करते नजर आए.

पढ़ें. Legend League Cricket: भीलवाड़ा किंग्स ने गुजरात जायंट्स को 5 विकेट से हराया

इंडिया कैपिटल्स के खिलाड़ी: रॉस टेलर (कप्तान), सोलोमन मीरे, हेमिल्टन मसाकात्जा, दिनेश रामदीन, सोलोमन मीर, एश्ले नर्स, ईश्वर पांडे, रजत भाटिया, पवन सोयाएल, दिशांत याग्निक और प्रोशपर उत्सिया.

मणिपाल टाइगर्स के खिलाड़ी : हरभजन सिंह (कप्तान), ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन, मोहम्मद कैफ, रेयान साइडबॉटम, गैरी एंडरसन, शिवकांत शुक्ला, रविकांत शुक्ला, दिलाहरा फर्नेडनो, टटेंडा टैबू और आर पावेल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details