राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हार्डकोर अपराधी कैलाश मांजू की हत्या की सुपारी देने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार - जोधपुर की क्राइम खबर

हार्डकोर अपराधी कैलाश मांजू की सुपारी देने के मामले में एक और आरोपी को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से 25 लाख रुपये की राशि भी बरामद की गई है. हालांकि पुलिस की गिरफ्त से मुख्य आरोपा राजू फौजी अभी भी बाहर है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

अपराधी कैलाश मांजू, criminal kailash manju, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, Chaupasni Housing Board, कैलाश मांजू, kailash manju, jodhpur crime news, जोधपुर की क्राइम खबर, contract killing Kailash Manju
अपराधी कैलाश मांजू हत्या मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 29, 2021, 11:24 PM IST

जोधपुर.चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने हार्डकोर अपराधी कैलाश मांजू के सुपारी देकर हत्या करवाने के मामले में वांछित आरोपी लवजीत सिंह को आज गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने लवजीत सिंह को गिरफ्तार करने के साथ ही सुपारी के लिए दिए गए एडवांस 25 लाख रुपए भी बरामद किये हैं.

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना प्रभारी लिखमाराम बटेश्वर ने बताया कि हार्डकोर अपराधी कैलाश मांजू की सुपारी 80 लाख रुपए में भीलवाड़ा कॉन्स्टेबल हत्याकांड के मुख्य आरोपी राजू फौजी को दी गई थी. कैलाश मांजू के दुश्मन दिनेश भंबानी व विक्रम सिंह नांदिया ने मनोहर सिंह के सहयोग से राजू फौजी से मुलाकात कर 80 लाख में कैलाश मांजू को रास्ते से हटाने के लिए सुपारी दी थी लेकिन ऐन वक्त पर राजू का एक आदमी गिरफ्तार होने के बाद राजू ने सुपारी के लिए एडवांस दी गई 40 लाख रुपए की राशि वापस लौटा दी.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने पकड़ा हथियारों का जखीरा, पंजाब और एमपी से जुड़े हैं आरोपियों के तार

राजू फौजी को जो 40 लाख रुपए दिए गए थे. उसमें से 25 लाख रुपए लवजीत सिंह ने जुटाए थे. इस बीच राजू फौजी की तलाश में भीलवाड़ा पुलिस लगातार आसपास के इलाकों में दबिश दे रही थी. गत दिनों भीलवाड़ा पुलिस की पकड़ में मनोहर सिंह आ गया जिससे पूछताछ में सामने आया कि विक्रम सिंह व दिनेश ने कैलाश मांजू को मारने के लिए राजू फौजी को सुपारी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने इस प्रकरण में मामला दर्ज कर दिनेश भंबानी, विक्रम सिंह नांदिया, मनोहर सिंह व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष कड़वासरा को गिरफ्तार किया था.

पढ़ें:जोधपुर में अवैध हुक्का बार पर छापा, धुंआ उड़ाते मिले युवक-युवती...पुलिस ने 12 से ज्यादा लोगों को पकड़ा

इनसे पूछताछ में सामने आया था कि सुपारी के लिए एडवांस दिए गए ₹40 लाख में से 25 लाख रुपए लवजीत सिंह के पास हैं जिसके बाद से लगातार पुलिस लवजीत की तलाश कर रही थी. आखिरकार गुरुवार को पुलिस ने लवजीत सिंह को डाली बाई मंदिर क्षेत्र से गिरफ्तार किया और उससे 25 लाख रुपए की राशि भी बरामद कर ली है.

राजू फौजी अभी पुलिस गिरफ्त से दूर

भीलवाड़ा में बजरी के अवैध खनन के मामले में कॉन्स्टेबल की हत्या का आरोपी राजू फौजी मूलतः बाड़मेर जिले का रहने वाला है. उसकी गतिविधियां लगातार जोधपुर क्षेत्र में पुलिस की नजर में आई हैं. वह अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है. इसको लेकर राजस्थान की एसओजी व एटीएस लगातार दबिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details