जोधपुर. संभागीय आयुक्त समित शर्मा ने सोमवार को मथुरादास माथुर अस्पताल के कोविड सेंटर का निरीक्षण किया. संभागीय आयुक्त ने अपने निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी और आरएसआरडी के अधिकारियों को भी शामिल किया और उन्हें खासतौर से अस्पताल परिसर में रोशनी व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए. शर्मा ने कहा कि जिस गति से मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में परिजनों के बैठने की व्यवस्था भी सुचारू होनी चाहिए. ऐसे में पूरे परिसर में रात के समय पर्याप्त रोशनी रहे. साथ ही परिजनों के लिए आवश्यक संसाधन भी जुटाए जाएं. उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल में पर्याप्त सुविधाएं हैं और उनमें लगातार सुधार आ रहा है.
शर्मा ने कहा कि वर्तमान में 400 पलंग उपलब्ध हैं. सुपर स्पेशलिटी विंग में भी कई मरीजों का उपचार शुरू हो गया है, जिससे मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो. जनाना विंग के कोविड सेंटर का दौरा करते हुए उन्होंने कहा कि मैं कह सकता हूं कि यहां की व्यवस्था सुदृढ़ है, इन्हें और सुधारा जाएगा. इसके लिए 200 नए पलंग खरीदने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. ऑक्सीजन की परेशानी को लेकर उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन को लेकर परेशानी आ रही है, ये परेशानी इसलिए है कि हमारे पास खाली सिलेंडरों की कमी है. ऐसे में हमने 200 नए खाली सिलेंडर खरीदने के भी टेंडर पास कर दिए हैं. इसी सप्ताह तक हमें ये मिल जाएंगे. जिसके बाद ऑक्सीजन की समस्या का भी समाधान हो जाएगा.