जोधपुर.डांगियावास थाने के उपनिरीक्षक कन्हैया लाल द्वारा पकड़े गए एक अपराधी को उसके सहयोगी छुड़ाकर ले गए. उपनिरीक्षक और वांछित अपराधी के सहयोगियों के बीच झड़प हुई. लेकिन कन्हैया लाल उसे नहीं पकड़ सके. खास बात यह है कि हर कोई पुलिस से मदद चाहते हैं, लेकिन ऐसे हालातों में पुलिस की मदद कोई नहीं करता है.
बदमाश को छुड़ाकर ले गए उसके सहयोगी वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कन्हैया लाल अपराधी सूरज राम को अपने दम पर अकेले ही पकड़कर एक बार पुलिस की जीप में डाल देते हैं. लेकिन वह फिर बार-बार वापस बाहर आने की कोशिश करता है. इस दौरान वहां मौजूद कोई भी ग्रामीण पुलिस का सहयोग नहीं करते हैं. अपराधी के सहयोगी सोहन राम अपने साथियों के साथ पहुंचता है और बंदूक के दम पर कन्हैया लाल से सूरज राम को छुड़ाकर ले जाता है.
यह भी पढ़ें:खेल मंत्री अशोक चांदना ने चुनावी सभा में लगवाए 'सचिन पायलट जिंदाबाद' के नारे, Video Viral
बुधवार देर शाम को कन्हैया लाल बनाड़ थाना अंतर्गत कोकुन्दा गांव से निकलते हैं तो उन्हें सामने स्कॉर्पियो में सूरज राम मिलता है. उसे रोकने कोशिश करते हैं तो वह पुलिस की जीप को अपनी गाड़ी से टक्कर मारता है. लेकिन कन्हैया लाल के हौसले डगमगाते नहीं हैं और वह उतरकर उससे भीड़ जाते हैं. इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ भी एकत्र होती है. लेकिन पुलिस का कोई सहयोग नहीं करते और अपराधी को उसके साथी उठाकर ले जाते हैं. पुलिस ने मौके से स्कॉर्पिय, एक बंदूक और 20 जिंदा कारतूस भी बरामद किए. कन्हैया लाल ने इस पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट भी बनाड़ थाने में दर्ज करवाई है.