जोधपुर.जिले के सरदारपुरा स्थित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 52वें जिला स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया. तीन दिवसीय इस विज्ञान मेले में जिले भर के करीब 150 स्कूलों के विज्ञान के छात्र भाग ले रहे हैं. बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ाने के लिए हर साल विज्ञान मेले का आयोजन किया जाता है.
जिला स्तरीय विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने दिखाए अपने हुनर
छात्रों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ाने के लिए हर साल विज्ञान मेले का आयोजन किया जाता है. इसी क्रम में जोधपुर के सरदारपुरा स्थित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 52वें जिला स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन किया गया. जिसमें जिले भर के 150 स्कूलों के छात्र भाग ले रहे हैं.
विज्ञान मेले में भाग लेने वाले छात्रों ने कई तरह के वैज्ञानिक मॉडल बनाकर प्रस्तुत किए. इनमें खास बात है कि ज्यादातर छात्र ग्रामीण पृष्ठभूमि के हैं. छात्रों ने विज्ञान के प्रति अपनी रुचि अपने मॉडलों के माध्यम से जाहिर की .
आयोजक विद्यालय की प्राचार्य ने बताया कि जिला स्तरीय विज्ञान मेले में सफल होने वाले विद्यार्थियों को अगले माह होने वाले राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा. विज्ञान मेले में भाग ले रहे ओसिया गांव के छात्र मनीष टाक ने राडार और इसरो से जुड़े मॉडल बनाए हैं.
मनीष ने मॉडल में रेडियो तरंगों का प्रयोग करते हुए वायु और जल परिवहन में आने वाले साधनों का पता लगाने की तकनीक को दर्शाया है. जो बताता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओ की कमी नहीं है. विज्ञान मेले में कृषि विद्युत सोलर, शहरीकरण, इसरो, रक्षा सहित अन्य से जुड़े मॉडल छात्र-छात्राओं ने बनाकर प्रस्तुत किए.