जोधपुर.शहर में मानसून का दौर देरी से शुरू हुआ. ऐसे में इस बार सड़कें भी जो बारिश से टूटी है उनकी मरम्मत भी देरी से ही शुरू होगी. इस पर तंज कसते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि अभी तो प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपनी खुद की मरम्मत में लगी है, तो सड़कों की मरम्मत के लिए सरकार के पास अभी समय नहीं है.
सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना प्रदेश की लगभग सभी सड़कें गड्ढों में तब्दील हो रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में ये कहावत हमेशा मशहूर रही है कि गड्ढों में सड़क है, या सड़क में गड्ढे. बुधवार को जोधपुर दौरे पर आए पूनिया देर शाम को जोधपुर पहुंचे.
पढ़ें-BJP प्रदेशाध्यक्ष पूनिया आज जोधपुर के प्रवास पर, ये है पूरा कार्यक्रम
सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकारी कह रहे हैं कि सितंबर में सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो जाएगा, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि इसमें समय लगेगा. पूनिया ने जिले के फलौदी में भाजपा के कार्यकर्ता राधाकिशन थानवी की मृत्यु होने पर शोक संवेदना व्यक्त की. इसके अलावा उन्होंने ओसियां क्षेत्र में भी जाकर हाल ही में महापड़ाव के दौरान मौत का शिकार बने पुखराज के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें आर्थिक सहायता भी दी.
पढ़ें-जोधपुर: पुलिस कमिश्नरेट में 20 पुलिस निरीक्षकों के तबादले
ये था पूरा कार्यक्रम
- दोपहर 1 बजे जोधपुर देहात के पूर्व जिला अध्यक्ष रामकिशन थानवी के देहांत पर शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने फलौदी गए.
- 3 बजे ओसियां किसान महापड़ाव में छात्र नेता पुखराज की मौत के बाद पुष्पांजलि अर्पित करने पैतृक गांव मांडियाई गए.
- देर शाम जोधपुर शहर में पहुंचकर स्वर्गीय जीवन लाल माथुर को श्रद्धांजलि देने उनके शास्त्री नगर स्थित आवास पर गए.
- रात को जोधपुर के सर्किट हाउस में ही सतीश पूनिया का रात्रि विश्राम करेंगे.