जोधपुर.भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने करौली के सपोटरा में पुजारी की जलाकर हत्या करने के मामले में गहलोत सरकार पर हमला बोला है. पूनिया ने कहा है कि कोई भी सरकार अपने आम लोगों को उनकी सुरक्षा का भरोसा देती है, बाकी चीजें तो एजेंडे में होती हैं. राजस्थान में लगातार सिलसिला अपराधों का चल रहा है. सपोटरा में बाबूलाल वैष्णव को जलती हुई झोंपडी में फेंक कर जिंदा जला दिया जाता है. राजस्थान में अपराध बेलगाम हो गया है.
पढ़ें:पुजारी को जिंदा जलाने का मामला : राज्यवर्धन बोले- पॉलिटिकल पर्यटन करने वाले राहुल राजस्थान पर भी ध्यान दें
पूनिया ने कहा कि नेशनल क्राइम ब्यूरो के डेटा से साफ हो जाता है कि राजस्थान के कुल अपराध में 10 फीसदी महिलाओं, दलित उत्पीडन और सामूहिक दुष्कर्म के हैं, लेकिन अफसोस है कि मुख्यमंत्री खुद गृहमंत्री है. कांग्रेस पार्टी में कोई काबिल आदमी नहीं है जो मुख्यमंत्री के साथ में बतौर गृहमंत्री काम करें. अब जब पानी सिर के उपर से गुजर रहा है तो सीएम की चुप्पी और ज्यादा आश्चर्यजनक है.
अपराध का संक्रमण कोरोना से भी खतरनाक...
सतीश पूनिया ने कहा कि जयपुर महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले में चौथे स्थान पर है. जबकि नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामलों में प्रदेश एक नंबर पर है. पूनिया ने कहा कि सरकार ना तो कोरोना संक्रमण रोक पाई है और ना ही अपराध. पूनिया ने कहा हम लोग संक्रमण काल में भी सड़कों पर उतरे. हमें गिरफ्तारी देनी पड़ी. इसलिए कि अपराध का संक्रमण कोरोना से भी खतरनाक है, लेकिन यह सरकार की प्राथमिकता में नहीं है. हमने राज्यपाल को ज्ञापन देकर राज्य की कानून व्यवस्था में हस्तक्षेप की अपील की. राज्यपाल से आग्रह किया कि वो सरकार को अपराधों पर लगाम लगाने के लिए निर्देशित करें. सीएम राष्ट्रीय नेता बनने के लिए दूसरे प्रदेशों के मुद्दों पर चर्चा करते हैं, लेकिन खुद की सरकार की जिम्मेदारी पर नहीं बोल रहे हैं.
पुजारी हत्या मामले में बीजेपी ने 3 सदस्यों की कमेटी गठित की...
राजस्थान बीजेपी ने पुजारी की जलाकर हत्या करने के मामले में अब तीन सदस्यों की कमेटी गठित कर दी है. इस कमेटी मेंसांसद रामचरण बोहरा, राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर और जितेंद्र मीणा हैं. यह कमेटी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने गठित की है. कमेटी मामले की जांच करेगी और सपोटरा जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगी.