राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सतीश पूनिया IN : जोधपुर में गायब था पोस्टर से फोटो...मानवीय भूल बता कर स्थानीय संगठन ने बदला पोस्टर, पूनिया शामिल - Satish Poonia

जोधपुर में भाजपा संगठन के एक पोस्टर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का चित्र गायब होना राजनीति का सबब बन गया. पोस्टर में वसुंधरा राजे की फोटो थी. ऐसे में सतीश पूनिया की फोटो न होना चर्चा का विषय बन गया था. अब इसे मानवीय भूल बताकर ठीक कर दिया गया है.

पोस्टर में लौटे सतीश पूनिया
पोस्टर में लौटे सतीश पूनिया

By

Published : Jul 18, 2021, 9:40 PM IST

जोधपुर. भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि सोमवार को जोधपुर आ रहे हैं. इसको लेकर शहर भाजपा की ओर से जगह-जगह होर्डिंग्स लगाए गए. लेकिन इन हार्डिंग में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का गायब फोटो अब पोस्टर में इन हो गया है.

ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद स्थानीय भाजपा संगठन में खलबली मच गई. इस काम के लिए जिम्मेदार पदाधिकारियों को जवाब देते नहीं बना. यह खबर जयपुर तक पहुंची तो जिम्मेदारों को शर्मिंदगी के साथ कहना पड़ा कि मानवीय भूल हो गई.

हालांकि सूत्रों की मानें तो प्रदेश भाजपा कार्यालय से इसको लेकर नाराजगी जताई गई है. यह कहा गया है कि जिम्मेदारी के काम में लापरवाही से संगठन की भद्द पिट गई है. रविवार देर शाम को सभी जगह पर नए हार्डिंग्स नजर आने लगे. जिनमें प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का भी फोटो शामिल किया गया.

गौरतलब है कि रविवार को जब यह पोस्टर लगे तो इनमें सतीश पूनिया का चेहरा गायब था. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की फोटो लगाई गई थी. इसके बाद पोस्टर चर्चा में आ गए.

पढ़ें- BJP Poster Politics : जोधपुर में भाजपा के होर्डिंग में वसुंधरा IN, पूनिया OUT

जोधपुर शहर जिला भाजपा में भी गुटबाजी है. यही कारण है कि जब यह पोस्टर पॉलिटिक्स सामने आई तो कुछ नेताओं की सोशल मीडिया अकॉउंट पर इस कार्यक्रम को लेकर जो पोस्टर लगाए गए थे उनमें सतीश पूनिया का चेहरा शामिल था. इस पर सवाल उठने लगे कि आखिरकार जनता के लिए जो पोस्टर बनाए गए, उनमें प्रदेश अध्यक्ष का चेहरा क्यों गायब हुआ ? इसको लेकर भाजपा पदाधिकारियों को प्रदेश की ओर से काफी तल्खी झेलनी पड़ी.

इससे पहले भाजपा के जब भी बड़े कार्यक्रम हुए हैं तो तत्कालीन महापौर घनश्याम ओझा का फोटो व नाम हमेशा प्राथमिकता के साथ लगाया जाता रहा है. लेकिन वर्तमान में भाजपा की महापौर विनीता सेठ को भी राष्ट्रीय महामंत्री की यात्रा के प्रचार प्रसार से दूर रखा गया है.

इतना ही नहीं, चर्चा इस बात की भी है कि भाजपा कार्यकारिणी में संगठन महामंत्री जो संघ से आते हैं उनका चेहरा और नाम कभी सामने नही आता है, लेकिन इस पोस्टर में महामंत्री चंद्रशेखर का फोटो भी लगाया गया, जो अक्सर नहीं लगता है. यह दर्शाता है कि जोधपुर भाजपा में पदाधिकारी खुशमिजाजी में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details