जोधपुर.शहर में ग्राम पंचायत कुड़ी भगतासनी के सरपंच चंद्र लाल खावा धरने पर बैठे हैं. उनका धरना दूसरे दिन भी जारी है. लोगों को ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के जरिए कोरोना टीका लगवाने की मांग को लेकर वे अनशन पर बैठे हैं. मंगलवार को यहां सद्बुद्धि यज्ञ भी किया गया. इससे पहले सोमवार रात को ब्लड प्रेशर बढ़ने पर पुलिस सरपंच को एम्स लेकर गई थी. उसके बाद उन्हें ड्रिप लगाई गई है. जिसके बाद सरपंच धरना स्थल पर दोबारा आ गए हैं.
सरपंच ने बताया कि जब तक 18 वर्ष से अधिक के उम्र के लोगों के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन से पंचायत में कोरोना टीकाकरण (Covid Vaccination) नहीं हो जाता है. तब तक वह यहां से नहीं उठेंगे. सरपंच ने कहा कि उन्हें धमकाया जा रहा है कि वह अपना अनशन खत्म कर दें.
सरपंच ने क्षेत्र के डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट भी दी है. लेकिन इस विरोध प्रदर्शन के बावजूद प्रशासन की ओर से किसी अधिकारी ने अनशन खत्म कराने की पहल नहीं की है. किसी ने भी पूरी पंचायत में टीकाकरण को लेकर आश्वासन भी नहीं दिया है. स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार भी आंखें मूंदकर बैठे हैं.