राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: टीकाकरण को लेकर सरपंच चंद्र लाल खावा का धरना जारी, तबीयत बिगड़ने पर ड्रिप लगवाई

जोधपुर की ग्राम पंचायत कुड़ी भगतासनी के सरपंच चंद्र लाल खावा का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. वे लोगों को ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के जरिए कोरोना टीका (Corona Vaccine) लगवाने की मांग कर रहे हैं.

jodhpur news,  rajasthan new
सरपंच चंद्र लाल खावा का धरना जारी

By

Published : Jun 15, 2021, 5:29 PM IST

Updated : Jun 15, 2021, 6:14 PM IST

जोधपुर.शहर में ग्राम पंचायत कुड़ी भगतासनी के सरपंच चंद्र लाल खावा धरने पर बैठे हैं. उनका धरना दूसरे दिन भी जारी है. लोगों को ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के जरिए कोरोना टीका लगवाने की मांग को लेकर वे अनशन पर बैठे हैं. मंगलवार को यहां सद्बुद्धि यज्ञ भी किया गया. इससे पहले सोमवार रात को ब्लड प्रेशर बढ़ने पर पुलिस सरपंच को एम्स लेकर गई थी. उसके बाद उन्हें ड्रिप लगाई गई है. जिसके बाद सरपंच धरना स्थल पर दोबारा आ गए हैं.

सरपंच ने बताया कि जब तक 18 वर्ष से अधिक के उम्र के लोगों के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन से पंचायत में कोरोना टीकाकरण (Covid Vaccination) नहीं हो जाता है. तब तक वह यहां से नहीं उठेंगे. सरपंच ने कहा कि उन्हें धमकाया जा रहा है कि वह अपना अनशन खत्म कर दें.

सरपंच चंद्र लाल खावा का धरना जारी

पढ़ें:Mrs India Rajasthan से ब्लैकमेलर हसीना बनी प्रियंका चौधरी का हुआ था बाल विवाह, इस वजह से पहले पति से तोड़ा रिश्ता

सरपंच ने क्षेत्र के डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट भी दी है. लेकिन इस विरोध प्रदर्शन के बावजूद प्रशासन की ओर से किसी अधिकारी ने अनशन खत्म कराने की पहल नहीं की है. किसी ने भी पूरी पंचायत में टीकाकरण को लेकर आश्वासन भी नहीं दिया है. स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार भी आंखें मूंदकर बैठे हैं.

जानें मामला...

राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने ग्राम पंचायतों में 18 से ज्यादा उम्र के लोगों के कोरोना टीकाकरण के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन (On Spot Registration) की व्यवस्था लागू की है, जिससे बाहरी लोग ग्रामीणों का हक नहीं मारे. लेकिन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के गृहनगर के पास कुड़ी भगतासनी (Kudi Bhagtasni) पंचायत में यह सुविधा नहीं दी जा रही है.

सरपंच ने अन्न-जल का किया त्याग

कुड़ी भगतासनी पंचायत के सरपंच चंद्रलाला खावा ने आवाज उठाई तो 7 दिन से टीकाकरण पूरी तरह से ही ठप हो गया. इसके विरोध में सरपंच ने अन्न-जल त्याग कर कुड़ी अस्पताल के बाहर धरना शुरू कर दिया है. सरपंच चंद्रलाल खावा ने बताया कि इससे पहले कुड़ी अस्पताल में 6 हजार से ज्यादा लोगों के टीके लगे हैं. इनमें कुड़ी पंचायत के सिर्फ 219 लोग ही लाभांवित हो पाए हैं. ज्यादातर शहरी लोगों ने स्लॉट बुक कर यहां टीके लगवा लिए.

Last Updated : Jun 15, 2021, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details