राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

देसूरी में बालिका के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामलाः सरगरा समाज ने सरकार के खिलाफ निकाला निंदा प्रस्ताव - जोधपुर की खबर

जोधपुर में बालिका दिवस के अवसर पर दिसंबर 2019 में सरगरा समाज की बेटी घबरा के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से आक्रोशित सरगरा समाज के लोगों ने कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर, जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की.

सरगरा समाज ने निकाला निंदा प्रस्ताव, Sargar Samaj pulled out a proposal for condemnation
सरगरा समाज ने सरकार के खिलाफ निकाला निंदा प्रस्ताव

By

Published : Jan 24, 2020, 11:17 PM IST

जोधपुर. सर्व जनहित विकास सेवा संस्थान जोधपुर के बैनर तले शुक्रवार को सरगरा समाज ने जोधपुर जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही सरगरा समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर दिसंबर 2019 में नारलाई देसूरी पाली में सरगरा समाज की बेटी घबरा के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की.

सरगरा समाज ने सरकार के खिलाफ निकाला निंदा प्रस्ताव

बता दें कि समाज के लोगों का आरोप है कि समाज की बेटी गवरा का बालक छात्रावास में दुष्कर्म हुआ और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. ऐसे में घटना की लंबे समय बीत जाने के बाद भी पाली पुलिस द्वारा आज तक इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया.

साथ ही समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि इस मामले में मृतका के परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. जिससे समाज में सरकार के प्रति गहरा आक्रोश है.

पढ़ेंः धौलपुर: गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों के अभ्यास में जुटे विद्यार्थी, एसडीएम ने लिया तैयारियों का जायजा

इसी को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक बालिका जिसके साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. उसे आजतक न्याय नहीं मिला है. जिस पर सरकार के खिलाफ समाज के लोगों ने निंदा प्रस्ताव पारित कर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और राष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक मृतक बालिका और उसके परिवार को न्याय दिलाने की गुहार लगाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details