जोधपुर. लूणी थाना क्षेत्र के लूणी में मंदिर में ही एक शख्स ने सरपंच के पति भलाराम पटेल पर तलवार से जानलेवा (Sarecha Gaon Sarpanch husband attacked) हमला किया. पटेल बाल बाल बच गए. पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करा दी है. फिलहाल वजह को लेकर कोई खुलासा नहीं हो पाया है.
होली के मौके पर लूणी थाना क्षेत्र के सरेचा गांव में लोग रिवायत के मुताबिक खुशी खुशी गेर निकाल रहे थे. गेर ठाकुरजी के मंदिर पहुंची तो सरपंच के पति भलाराम पटेल ग्रामीणों के साथ मंदिर में प्रवेश कर गयए. उस समय सरेचा निवासी सुरेंद्र सिंह उर्फ सुकिया नामक व्यक्ति ने भलाराम को भलाबुरा कहना शुरू कर दिया. उसने भलाराम का गिरेबान पकड़ लिया. ग्रामीणों ने बीच बचाव कर छुड़ाया.
गेर के दौरान मंदिर में सरपंच पति पर हमला पढ़ें- Bhilwara: मामूली लेनदेन को लेकर युवक पर चाकू से हमला, जिला अस्पताल बना पुलिस छावनी
पूरे घटनाक्रम के दौरान गांव की भी गेर मंदिर तक पहुंच गई. लोग चंग बजाकर होरिया गा रहे थे. इतनी देर में ही आरोपी सुरेंद्र सिंह वापस अपने घर से तलवार लेकर गेर के बीच से दौड़ता हुआ (Sarpanch husband attacked during Gair procession) पहुंच गया. लेाग कुछ समझ पाते इससे पहले वो मंदिर में घुस गया. उसने अंदर जाकर भलाराम पर हमला कर दिया. हमले में भलाराम बाल बाल बच गए.
गेर के लिए मौजूद लोगों ने सुरेंद्र सिंह को पकड़ कर बाहर निकाल दिया. लोगों के मुताबिक सुरेद्र सिंह शराब के नशे में था. शराबी शख्स ने इसके बाद गेर में शामिल लोगों से मारपीट की कोशिश की. इस कोशिश में गेर बिखर गई. इस पूरे घटनाक्रम को लोगों ने मोबाइल में रिकार्ड कर लिया. इसका वीडियो अब समाने आया है.
सरपंच पति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें बताया है कि दोपहर के बाद रात को सरंपच के घर कुछ लोग गए थे. पुलिस ने जांच के बाद पुलिस कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस वो कारण जानने में जुटी है जिस वजह से गेर के दौरान ही आरोपी ने भलाराम पर हमला किया.