राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : पहली बार लगेगा सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला, 7 से 17 फरवरी तक आयोजन - सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला

जोधपुर में पहली बार सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला आयोजित किया जाएगा. यह मेला 7 से 17 फरवरी तक आयोजित होगा. इस मेले में उत्तर पूर्व, दक्षिण राज्यों, अंडमान निकोबार सहित अन्य स्थानों से महिला दस्तकार अपने उत्पादन प्रदर्शित करेंगी.

सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला,  Saras National Craft Fair, जोधपुर न्यूज, jodhpur news
सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला

By

Published : Feb 6, 2020, 10:46 AM IST

जोधपुर.जिले में पहली बार सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला आयोजित किया जाएगा. यह मेला 7 से 17 फरवरी तक रावण का चबूतरा मैदान में आयोजित होगा. इस मेले में देशभर के 25 राज्यों के 200 से ज्यादा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भाग लेने जा रहीं हैं. राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की ओर से मेले का आयोजन किया जा रहा है.

सरस राष्ट्रीय क्राफ्ट मेला

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद की स्टेट मिशन डायरेक्टर अरुणा राजोरिया ने बताया, कि जोधपुर में आयोजित इस मेले में उत्तर पूर्व और दक्षिण राज्यों अंडमान निकोबार सहित अन्य स्थानों से महिला दस्तकार अपने उत्पादन प्रदर्शित करेंगी. यहां आईआईएम के सहयोग से फूड कोर्ट भी लगाया जाएगा. इसके अलावा मेले में 10 दिन तक विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा.

पढ़ेंः जोधपुर: JNVU में मायड़ भाषा को लेकर आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता, मारवाड़ी भाषा को लेकर किया विचार-विमर्श

मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए एक पूरी विंग बनाई गई है. इसके अलावा हर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. 16 फरवरी को मेले में पतंग महोत्सव का आयोजन करवाया जाएगा. इस मेले में जोधपुर एनएलयू, आयुर्वेद विश्वविद्यालय, एसएन मेडिकल कॉलेज सहित कई संस्थाएं सहयोग कर रहीं हैं. मेले में स्वयं सहायता समूह के हैंडीक्राफ्ट भी प्रदर्शित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details