जोधपुर.मारवाड़ के हजारों परिवारों ने अपने परिवार के सुनहरे भविष्य को लेकर संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में निवेश किए थे. लेकिन अब उनकी आस लगातार टूटती जा रही है. तीन माह तक एसओजी ने जोधपुर में जांच करते समय एसओजी के अफसर निवेशकों को रकम वापस मिलने की बात कहते थे, लेकिन अब 'संजीवनी' के मालिक विक्रम सिंह इंद्रोई की गिरफ्तारी के बाद अब निवेशकों को कह रहे हैं कि विक्रम सिंह कुछ भी देने को तैयार नहीं है.
हमने उसे आधे रुपये लौटाने का भी प्रस्ताव दिया, लेकिन वह तैयार नहीं है. शनिवार को जयपुर में एसओजी को बयान देकर लौटी जोधपुर की पिंकी अग्रवाल ने बताया कि एसओजी के अधिकारियों की मानें तो रकम वापस मिलना संभव नहीं है. पिंकी के पिता ने अपनी दोनों बेटियों के विवाह के लिए जमा जिंदगी भर की पूंजी 22 लाख रुपये संजीवनी में निवेश किए थे. लेकिन अब अग्रवाल परिवार पूरी तरह से टूट गया है.