राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में रेलवे वर्कशॉप में बनाई गई सैनिटाइज टनल, स्टेशन और अस्पतालों को कराएंगे उपलब्ध - corona lockdown

जोधपुर में रेलवे वर्कशॉप के लिए आ रहे कर्मचारियों में कोई भी संक्रमण का शिकार ना हो इसलिए, यहां एक सैनिटाइज टनल बनाई गई है. जिसमें 20 सेकंड के लिए खड़े होकर व्यक्ति पूरी तरह से सैनिटाइज हो जाता है.

सैनिटाइज टनल, Sanitized tunnel
बनाई गई सैनिटाइज टनल

By

Published : Apr 10, 2020, 10:48 AM IST

जोधपुर. कोरोना संकट के दौरान भी जोधपुर रेलवे वर्कशॉप में दिन रात काम चल रहा है. हालांकि इन दिनों सीमित कर्मचारियों को ही बुलाया जा रहा है. जिससे कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े उपकरणों का निर्माण किया जा सके. इन कर्मचारियों की में संक्रमण का खतरा न हो इसका पूरी तरह से ख्याल रखा जा रहा है. जिसके तहत यहां एक सैनिटाइज टनल तैयार कर दी गई है.

रेलवे वर्कशॉप में बनाई गई सैनिटाइज टनल

जिसमें सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जाता है. इसके बाद ही कर्मचारी काम पर जा रहा है. रेलवे वर्कशॉप के उप प्रबंधक ललित शर्मा ने बताया कि इन दिनों वर्कशॉप में अस्पतालों के लिए स्ट्रेचर, ऑक्सीजन सिलेंडर के स्टैंड और मास्क बनाए जा रहे हैं. इसके लिए करीब 150 कर्मचारियों को नियमित अंतराल के तहत बुलाया जा रहा है.

पढ़ें:गहलोत सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, लिए ये 3 अहम निर्णय

शर्मा ने बताया कि सैनिटाइज टनल भी वर्कशॉप के कर्मचारियों ने ही बनाया है. जिसमें स्प्रिंकलर लगाए गए हैं. करीब 20 सेकंड में कर्मचारी संक्रमण मुक्त होकर, प्रवेश कर लेता है. उन्होंने बताया कि इस तरह के टनल रेलवे के स्टेशन और अस्पतालों के लिए भी बनाए जा रहे हैं. जिससे किसी भी क्षेत्र में व्यक्ति संक्रमण के साथ प्रवेश नहीं कर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details