राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

COVID-19 : पूरे जोधपुर को सेनिटाइज करने के काम शुरू - Sanitization in jodhpur

जोधपुर नगर निगम ने शहर में कोरोना संक्रमण नहीं फैले, इसके लिए गुरुवार से सेनिटाइज का काम शुरू कर दिया है. बता दें कि इस काम के लिए निगम ने पूरे सफाई कर्मियों को लगाया गया है, जो पूरे शहर में अलग-अलग टीमों में काम कर रहे हैं.

jodhpur news, जोधपुर नगर निगम , Jodhpur Municipal Corporation, rajasthan news, hindi news, corona virus
पूरे जोधपुर को सेनिटाइज करने के काम शुरू

By

Published : Mar 26, 2020, 2:31 PM IST

जोधपुर. कोरोना संक्रमण से जोधपुर शहर को बचाने के लिए जोधपुर नगर निगम ने शहर में सेनिटाइज शुरू कर दिया है. बता दें कि यह सेनिटाइज हाइपोक्लोराइड के घोल से किया जा रहा है. जिसके लिए निगम ने अपने पूरे सफाई कर्मियों को काम पर लगाया है.

पूरे जोधपुर को सेनिटाइज करने के काम शुरू

बता दें कि निगम की तरह कुछ युवा भी इस कार्य में आगे आये है जो खुद ही स्वयं प्रेरणा से संक्रमण से शहर को बचाने के लिए सार्वजनिक जगहों पर छिड़काव कर रहे हैं. मनीष बोराणा बताते हैं कि हम 15 साथी हैं जो शहर में अलग-अलग सार्वजनिक जगहों पर जाकर संक्रमण नहीं हो इसके लिए छिड़काव कर रहे हैं.

नगर निगम ने भी अपना पूरा दस्ता सड़कों पर उतार रखा है. निगम की छोटी दमकलों को इस काम में लिया जा रहा है. जिनमें पानी के साथ हाइपोक्लोराइड मिला कर स्प्रे किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-LOCKDOWN: गहलोत सरकार ने जारी किए 310 करोड़, पात्र परिवारों के खातों में पहुंचे एक-एक हजार रुपए

गौरतलब है कि जोधपुर में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 4 मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में अब आने वाले दिनों में सोसायटी में संक्रमण नहीं फैले इसके लिए एहतियातन हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करवाया जा रहा है. क्योंकि यह माना जाता है कि कोरोना वायरस पॉजिटिव का मामला कहीं सामने आता है तो उसके 3 सप्ताह बाद यह सोसायटी में फैलने लगता है. शहर को बचाने के लिए यह काम शुरू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details