जोधपुर. स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अंतर्गत आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए नगर निगम की ओर से गुरुवार को स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया. उम्मेद स्टेडियम में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हर समय तैयार रहने वाले निगम के सफाई कर्मियों ने "स्वच्छता के सैनिक" के रूप में इस रैली में शिरकत की.
जोधपुर नगर निगम की ओर से स्वच्छता रैली का आयोजन नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के सभी सफाई कर्मचारियों ने तिरंगी टोपियां पहनकर एसएस 2020 लिखा. साथ ही इसके माध्यम से उन्होंने आमजन को स्वच्छता अपनाने का संदेश दिया. इसके बाद सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने कहा कि देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इस स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका आप लोगों की होती है.
पढ़ें- करौलीः 5वां विशाल दिव्यांगजन निशुल्क सहायता शिविर के पोस्टर का जिला कलेक्टर ने किया विमोचन
साथ ही उन्होंने कहा कि आप सभी स्वच्छता के सिपाही हैं और आप लोगों के अथक प्रयास और मेहनत के कारण ही शहर स्वच्छ और सुंदर बना रहता है. उन्होंने सभी कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछले 2 महीने से जिस तरह से सभी कर्मचारियों ने एकजुटता के साथ शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में काम किया है, वो वास्तव में सराहनीय है.
साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों से आह्वान किया कि शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अनवरत प्रयास करते रहें. कार्यक्रम में शहर के सभी मुख्य सफाई निरीक्षक और वार्ड प्रभारियों को साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया. वहीं इसके बाद उम्मेद स्टेडियम से तीन अलग-अलग क्षेत्रों में स्वच्छता जागरूकता रैली रवाना हुई.
पढ़ें- प्रताप नगर में आयुर्वेद चिकित्सालय का शिलान्यास, 9 करोड़ की लागत से होगा तैयार
इस दौरान निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला, उपायुक्त अयूब खान ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता रैली को रवाना किया. कार्यक्रम में मुख्य अभियंता संपत मेघवाल, एक्सईएन संजय पुरोहित, परिणीता सांभरिया, जेईएन गिरीश पुरोहित, अंकित पुरोहित, स्वास्थ्य अधिकारी सचिन मौर्य सहित निगम के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे.