जोधपुर. त्यौहारी सीजन के शुरू होते ही खाद्य पदार्थों में मिलावट का सिलसिला तेज हो जाता है. ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए व्यापारी खाद्यान्नों में मिलावट कर आम लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने से नहीं चूकते. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर खाद्यान्नों में मिलावट को रोकने के लिए सोमवार से 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान शुरू किया गया है. जिसके तहत मिलावट के फंदे पर खाद्य सामग्री के नमूने लिए जा रहे हैं. इस कड़ी में जोधपुर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मंडोर स्थित कृषि मंडी परिसर में एक ट्रेडर्स पर छापा मारा.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे,जहां पर खाद्य तेल स्टॉक मिला. प्रथम दृश्या खाद्य तेल में मिलावट का संदेश नजर आने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने इस खाद्य तेल के नमूने लिए. तेल के 1100 लीटर स्टॉक को स्वास्थ्य विभाग ने जब्त कर लिया.