राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

26/11 आतंकी हमला: जोधपुर में 11वीं बरसी पर शहीदों को किया गया नमन

26 नवंबर 2008 को हुए भीषण आतंकी हमलों की 26 नवंबर को 11वीं बरसी है. मुंबई में 11 साल पहले 26 नवंबर के दिन हुए भीषण आतंकी हमलों में 166 लोग मारे गए थे और 300 से अधिक घायल हुए थे. देश के इतिहास में भीषणतम आतंकी हमलों में से एक इस हमले को पाकिस्तान से पहुंचे भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने अंजाम दिया था. भारतीय सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नौ आतंकवादियों को मार गिराया था. अजमल कसाब नाम के आतंकवादी को जिन्दा पकड़ लिया गया था, जिसे उसके घृणित अपराधों के लिए बाद में फांसी पर चढ़ा दिया गया.

जोधपुर की खबर  26/11 आतंकी हमला  11वीं बरसी  शहीदों को किया गया नमन  salute to those killed  26/11 terror attack  11th anniversary in jodhpur
जोधपुर में 11वीं बरसी पर शहीदों को किया गया नमन

By

Published : Nov 27, 2019, 8:35 AM IST

जोधपुर.मुंबई में 11 साल पहले 26/11 को हुए आतंकी हमले को आज भी पूरा देश याद करता है. जहां मुम्बई की ताज होटल में घुसकर आतंकियों ने कई लोगों की जान ले ली थी. उनसे लोहा लेते हमारे देश के जवान भी शहीद हुए थे.

जोधपुर में 11वीं बरसी पर शहीदों को किया गया नमन

इसी याद में मंगलवार यानि 26 नवंबर को जोधपुर की आमजनता द्वारा शहीदों को याद किया गया और उन्हें श्रदांजलि अर्पित करते हुए जोधपुर के शहीद स्मारक शहीदों की याद में मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

यह भी पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्टः 26/11 हमले में इस MARCOS कमांडो ने निभाई थी अहम भूमिका

मुम्बई आतंकी हमले की 11वीं बरसी के दौरान जोधपुर के अलग-अलग संगठन द्वारा शहीदों की याद में गीत गाए गए. साथ ही जोधपुर के गौरव पथ पर बने शाहिद स्मारक पर हमले में शहीद हुए सभी जवानों को नमन किया गया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जोधपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सैयद अंसारी, शहर विधायक मनीषा पंवार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details