जोधपुर.प्रतापनगर थाना क्षेत्र के चांदना भाकर में 23 जुलाई को अपनी पत्नी अंजली पर हमला कर सिर फोड़ने वाला पति सलमान जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है (Salman in Jodhpur Jail). दोषी वहां से भी अपनी पत्नी को धमकाने से बाज नहीं आ रहा. जुर्रत इतनी की जेल के अंदर से ही कॉल कर रहा है. बीवी को धमका रहा है कि उसकी जान ले लेगा, जिंदा नहीं छोड़ेगा और बाहर आकर उसे देख लेगा. सलमान की धमकी से परेशान अंजली ने पुलिस से गुहार लगाई जिसके बाद कैदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
प्रेम विवाह के बाद तकरार: सज्जन कंवर उर्फ अंजली राठौड़ ने कुछ समय पहले सलमान से प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद परिस्थितियां बदल गईं. पति पत्नी के बीच झगड़े बढ़ने लगे. पति घर से बाहर रहने लगा. इसके बाद 23 जुलाई को सलमान घर आया और उसने अंजली पर हमला बोल दिया. उसका सिर फोड़ कर भाग गया. ये मामला भी थाने पहुंचा. अगले दिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.