जोधपुर. बॉलीवुड फिल्म स्टार सलमान खान के अधिवक्ता और राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के पूर्व महासचिव अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र प्रेषित किया है. उन्होंने मुख्य न्यायाधीश इन्द्रजीत मोहंती से अनुरोध किया है कि जोधपुर में कोरोना मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए व्यक्तिगत सुनवाई बंद कर केवल अतिआवश्यक मुकदमों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही की जानी चाहिए.
अधिवक्ता सारस्वत ने मुख्य न्यायाधीश को प्रेषित किए गए पत्र में कहा है कि अधिवक्ताओं की ओर से अदालतों में व्यक्तिगत उपस्थिति देने से कोविड-19 का खतरा बहुत अधिक स्पष्ट नजर आ रहा है. ऐसी सूरत में अदालतों में संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा. इसलिए जब तक कोविड-19 का असर पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता है और इसका कोई वैक्सीन नहीं आ जाता, तब तक सिर्फ अतिआवश्यक मुकदमों की ही सुनवाई की जाए. उन्होंने कहा कि अति आवश्यक मुकदमों की सुनवाई भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए ही की जाए.
पढ़ें-REET परीक्षा में ST वर्ग के न्यूनतम 36 फीसदी अंक का मामला...HC ने सरकार को नोटिस जारी कर मांगा जवाब