राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Special : साईमा सैय्यद देश की पहली महिला वन स्टार राइडर बनी...मारवाड़ी घोड़ी अरावली है साईमा की साथी - Female Horserider Saima Syed Jodhpur

साईमा सैय्यद देश की पहली महिला वन स्टार राइडर बन गई हैं. उन्होंने 17-18 फरवरी को अहमदाबाद में हुए ऑल इंडिया ओपन एंडयूरेंस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर यह उपलब्धि हासिल की है.

Saima Syed One Star Horse Rider, All India Open Endurance Competition,  Saima Syed in Endurance Race, Female Horse rider Saima Syed Jodhpur
साईमा सैय्यद देश की पहली महिला वन स्टार राइडर

By

Published : Feb 21, 2021, 7:38 PM IST

जोधपुर. बेटियों को मौका और दिशा मिले तो वे क्या नहीं कर सकतीं. जोधपुर की साईमा सैयद ने घुड़सवारी में वन स्टार राइडर बनकर सबको चौंका दिया है. चौंकना लाजिमी है क्योंकि इस खेल में प्रतिस्पर्धा पुरुषों के साथ होती है. देखिये यह खास रिपोर्ट...

साईमा सैय्यद देश की पहली महिला वन स्टार राइडर

साईमा सैय्यद देश की पहली महिला वन स्टार राइडर बन गई हैं. उन्होंने 17-18 फरवरी को अहमदाबाद में हुए ऑल इंडिया ओपन एंडयूरेंस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर यह उपलब्धि हासिल की है.

घुड़सवारी में उन्होंने जीतीं कई प्रतियोगिताएं

एंडयूरेंस रेस में साईमा ने 80 किलोमीटर की राइड कर कांस्य पदक के साथ क्वालिफाई किया. साईमा देश की ऐसी पहली महिला घुड़सवार हैं जिसने यह कैटेगरी प्राप्त की है.

इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी, गुजरात चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में 17-18 फरवरी को अहमदाबाद में ऑल इंडिया ओपन एंडयूरेंस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था.

पुरुषों के साथ करती हैं कंपीटीशन

पढ़ें- सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2021 का आगाज...23 फरवरी से होंगी परीक्षाएं

इस प्रतियोगिता में साईमा ने मारवाड़ी घोड़ी अरावली के साथ भाग लिया था. इससे पूर्व साईमा ने 40 किलोमीटर, 60 किलोमीटर और 80 किलोमीटर की प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करते हुए क्वालीफाई किया था. साईमा मूलतः राजस्थान के नागौर जिले के बड़ी खाटू कस्बे की रहने वाली हैं.

2013 में साईमा ने राइडिंग शुरू की

इससे पहले वे वंडर वूमेन का खिताब भी जीत चुकी हैं. साईमा बताती हैं कि घुड़सवारी की एंडयूरेंस प्रतियोगिता पुरुष और महिलाओं की अलग-अलग प्रतियोगिताएं नहीं होतीं. बल्कि महिलाओं को भी पुरुषों के साथ संघर्ष कर जीत हासिल करनी होती है.

मारवाड़ी घोड़ी अरावली है साईमा की साथी

2013 में साईमा ने राइडिंग शुरू की थी. इस क्षेत्र में उन्होंने कई प्रतियोगिताएं अब तक जीत ली हैं. लेकिन वन स्टार राइडर बनने के साथ ही उसके अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का रास्ता साफ हो गया है.

अब साईमा का एंडयूरेंस की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का सपना है. साईमा सैयद अपनी ज्यादातर प्रतियोगिताओं में प्रिय मारवाड़ी घोड़ी अरावली के साथ भाग लेती हैं.

ऑल इंडिया ओपन एंडयूरेंस प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

साईमा के कोच रेवत राम गुर्जर का कहना है कि घुड़सवारी आसान खेल नहीं है. इसके लिए बहुत ज्यादा मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है. साईमा की शुरुआत भी बहुत संघर्ष के साथ हुई. लेकिन वह कभी घबराई नहीं.

पढ़ें- थम गई रिश्तों की रेल: थार एक्सप्रेस न चलने से तीन दुल्हनों की विदाई अधर में, इंतजार में एक बनी मां

कोच रेवत राम कहते हैं कि साईमा हमेशा मेहनत से आगे बढ़ती गई और आज इस मुकाम पर पहुंची हैं. कई बार वह गिर भी गई. लेकिन उसका हौसला पस्त नहीं हुआ. साईमा घुड़सवारी के साथ-साथ सॉफ्टबॉल और शूटिंग में भी हाथ आजमाती हैं. इन खेलों में भी उसने कई मेडल अपने नाम किए हैं.

17-18 फरवरी को अहमदाबाद में हासिल की उपलब्धि

कठिन है वन स्टार प्राप्त करना

एंडयूरेंस प्रतियोगिताओं में राइडर के साथ साथ हॉर्स भी क्वालीफाई होते हैं. ऐसे में 80 किलोमीटर की जब राइडिंग होती है तो उस दौरान हॉर्स के एक-एक मोमेंट को नोट किया जाता है.

साईमा सैय्यद देश की पहली महिला वन स्टार राइडर

इसके अलावा राइडर को कई कठिन परिस्थितियों से भी गुजरना होता है. साईमा ने इस प्रतियोगिता के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी. पूरे हौसला के साथ उन्होंने 2 दिन तक राइडिंग के सभी राउंड क्लियर कर वन स्टार राइडर होने का गौरव हासिल किया.

एंडयूरेंस रेस में साईमा ने की 80 किलोमीटर की राइड

गौरतलब है कि भारत में वूमेन हॉर्स राइडिंग में ज्यादातर सेना में कार्यरत महिलाओं का ही दबदबा है. निजी क्षेत्र से महिलाएं बहुत कम इस खेल में आगे बढ़ पाती हैं. फिर भी साईमा की मेहनत और लक्ष्य के प्रति समर्पण ने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details