जोधपुर.जिले के महामंदिर थाना क्षेत्र से जैन साध्वी अनुज्ञा के अपहरण के मामले में नया मोड़ आ गया है. फतेहपुर से जोधपुर आने के बाद साध्वी अनुज्ञा ने पुलिस को कहा कि वह अपनी मर्जी से गई थी वह अब ब्रह्मकुमारी आश्रम में रहना चाहती है इसलिए वह जोधपुर से अपनी मर्जी से गई थी.
साध्वी अनुज्ञा ने महामंदिर पुलिस को बताया कि वह जैन धर्म के कठोर नियमों का पालन नहीं कर पा रही है, इसलिए उसने ब्रह्म कुमारी विश्वविद्यालय जाना तय किया था. जिनके साथ वह गई थी वह उनके परिचित हैं. मामले की जांच अधिकारी उप निरीक्षक कैलाश पंचारिया ने बताया कि जैन साध्वी ने अपने मर्जी से जाने की बात कही है. उनके न्यायाधीश के समक्ष में बयान करवाए जा रहें हैं.
बता दें, 21 वर्षीय साध्वी अनुज्ञा ने 13 वर्ष की उम्र में जैन संत के रूप में दीक्षा ली थी. उनके माता-पिता नहीं हैं. गुरुवार को साध्वी अनुज्ञा के अपहरण की रिपोर्ट मुकेश बोहरा ने थाने में दी थी, जिसमें बताया गया कि जैन स्थानक में रहने वाली साध्वी का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है और यह पंजाब नंबर की गाड़ी से उन्हें ले गए हैं. इस पर पुलिस ने नाकेबंदी कराई और आगे के थानों में भी सूचना दी.