जोधपुर.सिरोही जिले के बरलूट थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों को भगाने के आरोप में बर्खास्त हुईं सब इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ पर गिरफ्तारी का साया मंडरा रहा है. सिरोही पुलिस उसे कभी भी गिरफ्तार (sirohi police searching seema jakhar) कर सकती है. इसी बीच रविवार को सीमा जाखड़ ने सुखराम कालीराणा के साथ सात फेरे लिए. जोधपुर के मंडोर रोड क्षेत्र के किशोरबाग में निजी गार्डन में दोनों का विवाह संपन्न हुआ. विवाह के दौरान बड़ी संख्या में मेहमान भी शामिल हुए.
इससे पहले शहर के किशोर बाग स्थित एक विवाह स्थल पर चल रहे कार्यक्रम में वे शनिवार रात अपने परिवार वालों के साथ डांस करती नजर आईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बताया जा रहा था कि सिरोही पुलिस सीमा की तलाश में आई थी लेकिन वह नहीं मिलीं. जबकि वह बीते कुछ दिनों से उसी विवाह स्थल पर अपने विवाह की रस्में निभा रहीं थी.