जोधपुर. पूरे देश में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आव्हान पर कोविड-19 मुख्यमंत्री राहत कोष में भामाशाह और दानदाताओं से अपने-अपने इच्छा अनुसार सहयोग भी कर रहे है. हाल ही में जोधपुर में कई भामाशाहों ने कोविड-19 मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि जमा करवाई थी. इसी कड़ी में गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों ने भी 5 लाख 1 हजार रुपये का चेक जोधपुर जिला कलेक्टर को सौंपा.
गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबंधक और कर्मचारी जोधपुर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने जोधपुर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर मदनलाल नेहरा को कोविड-19 मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत 5 लाख एक हजार रुपए का चेक सौंपा.