जोधपुर. घटना को लेकर लोगों का आरोप है कि 2 दिन पहले एक गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके बाद यहां खड़े जोरावर सिंह ने गाड़ी का पीछा किया तो गाड़ी में सवार लोगों ने उसके साथ मारपीट की. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
वहीं, इस मामले में परिजनों और समाज के लोगों ने आरोपियों की तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी करने, मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने और मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जिस पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने के साथ ही मृतक के परिवार को सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने और मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.