राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मोर्चरी में हंगामा, रावणा राजपूत ने दी सरकार को चेतावनी - जोधपुर मोर्चरी में हंगामा

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के प्रतापनगर थाना इलाके में दुर्घटना कर भाग रही गाड़ी का पीछा करने गए युवक की हत्या के मामले में शुक्रवार को परिजनों ने एमजीएच मोर्चरी में हंगामा कर दिया. सूचना के बाद पुलिस प्रशासन के साथ ही शहर विधायक मनीषा पवार भी मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश की.

rajasthan news, जोधपुर मोर्चरी में हंगामा की खबर

By

Published : Aug 23, 2019, 5:51 PM IST

जोधपुर. घटना को लेकर लोगों का आरोप है कि 2 दिन पहले एक गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी. इसके बाद यहां खड़े जोरावर सिंह ने गाड़ी का पीछा किया तो गाड़ी में सवार लोगों ने उसके साथ मारपीट की. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मौत को लेकर जोधपुर के मोर्चरी में हंगामा

वहीं, इस मामले में परिजनों और समाज के लोगों ने आरोपियों की तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी करने, मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने और मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. जिस पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने के साथ ही मृतक के परिवार को सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने और मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

पढ़ें: 'प्रदेशव्यापी धरना भाजपा की नौटंकी...50 लाख नए सदस्य बनाने वाली 100 की भीड़ भी नहीं जुटा पाई'

पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने की सहमति दी और इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि अगर 24 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया और प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन पर 15 दिवस के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो वह उग्र आंदोलन करेंगे. इस दौरान रावणा राजपूत समाज के अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने उनकी मांगों को हल्के में लिया तो वह जोधपुर में सांवराद जैसे हालात कर देंगे. जिसके लिए प्रशासन और सरकार जिम्मेदार होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details