राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

RPF में तैनात कांस्टेबल की पत्नी ने की आत्महत्या...पति पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप - जोधपुर खबर

आरपीएफ में तैनात एक कांस्टेबल की पत्नी की ओर से प्रताड़ना से दुखी होकर सोमवार रात को भगत की कोठी जंक्शन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिए जाने का मामला सामने आाया है. घटना की सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई के बाद शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं मृतका के पिता ने रिपोर्ट दी है.

RPF Constable's wife suicide, पत्नी ने की आत्महत्या

By

Published : Aug 6, 2019, 8:57 PM IST

जोधपुर. रेलवे सुरक्षा बल में तैनात एक कांस्टेबल की पत्नी ने प्रताड़ना से दुखी होकर सोमवार रात को भगत की कोठी जंक्शन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई के बाद शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही पुलिस द्वारा मृतका के परिजनों को भी इस पूरी घटना के बारे में सूचना दी गई.

कांस्टेबल की पत्नी ने की आत्महत्या

वहीं, मृतका के परिजन मंगलवार सुबह जोधपुर पहुंचे और उन्होंने मृतका के पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया. परिजनों का कहना है कि मृतका आशा का पति महावीर प्रसाद आए दिन उसके साथ शराब पीकर मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर लिया.

यह भी पढ़ेंःजम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल लोकसभा में पेश

इस पूरे मामले पर जीआरपी के उप अधीक्षक ने बताया कि दौसा जिले के मंडार थाना अंतर्गत निवासी रामकिशोर बैरवा ने रिपोर्ट दी है कि उसकी पुत्री आशा उर्फ ममता की शादी 27 जनवरी 2008 को महावीर प्रसाद के साथ हुई थी. उसका दामाद महावीर प्रसाद रेलवे पुलिस बल जोधपुर में तैनात है और वह अपने बीवी बच्चों के साथ भगत की कोठी रेलवे कॉलोनी में रहता है. उसकी पुत्री आशा को महावीर प्रसाद पिछले कई दिनों से दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा है. साथ ही उसके साथ पिछले काफी समय से शराब पीकर मारपीट भी कर रहा है. जिसके चलते ममता मानसिक रूप से परेशान थी और उसने परेशान होकर सोमवार रात को भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ेंःजयपुर : अब रिंग रोड की बदहाली पर शुरू हुई सियासत, मंत्री ने कहा एनएचएआई की खुल गई पोल

उधर, जीआरपी पुलिस द्वारा मृतका के पिता की रिपोर्ट के आधार पर रेलवे पुलिस बल में तैनात महावीर प्रसाद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर बॉडी परिजनों को सुपुर्द कर दी है. पुलिस ने बताया कि मृतका का पति महावीर प्रसाद घटना के बाद से ही फरार चल रहा है. वह ना ही ड्यूटी पर आया और ना ही अपने घर पर मिला है. फिलहाल, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details