जोधपुर.मगरा पूंजला इलाके स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बासनी तंबोलिया में शनिवार को एक हादसा देखने को मिला. यहां कक्षा 12वीं की क्लास चल रही थी. इसी दौरान क्लास रूम के पिछले हिस्से की छत अचानक गिर गई. क्लास रूम में पढ़ते समय छत का कुछ हिस्सा नीचे गिरने से मौके पर हड़कंप मच गया. साथ ही दो छात्राएं भी हादसे में घायल हो गईं. फिलहाल, घायल हुई छात्राओं का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत घायल हुई छात्राओं को जोधपुर के पावटा स्थित सेटेलाइट अस्पताल में भर्ती करवाया. स्कूल के शिक्षक ने बताया, छात्राओं को पढ़ाते समय अचानक दीवार का पिछला हिस्सा नीचे गिर गया, जिससे एक छात्रा के पैर में चोट लगी. दूसरी छात्रा के सिर में चोट लगी है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.