जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय में रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी से जुड़े मामले में दायर याचिका पर जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी की अदालत में सुनवाई हुई. वाड्रा की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी और राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता कुलदीप माथुर ने पक्ष रखा.
वरिष्ठ अधिवक्ता तुलसी ने कहा कि वाड्रा के खिलाफ एफआईआर बेबुनियाद है. उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं. केवल षड्यंत्रपूर्वक वाड्रा को फंसाने का कार्य किया गया है. जमीन से जुड़ा पूरा ट्रांजैक्शन पारदर्शी रूप से किया गया था. इसमें किसी प्रकार का गबन या षड्यंत्र नहीं था.
करीब डेढ़ घंटे चली सुनवाई के बाद भी वाड्रा के वकील पूरा पक्ष नहीं रख सके. ऐसे में उच्च न्यायालय ने कल मंगलवार को दोपहर 3 बजे मामले में आगे की सुनवाई करने के निर्देश दिए हैं. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से एडिशनल सॉलीसीटर जनरल राजदीपक रस्तोगी और जोधपुर से यूनियन ऑफ इंडिया के वकील आरपी भानु प्रकाश बोहरा मौजूद रहे. ईडी ने दो प्रार्थना पत्र पेश कर रॉबर्ट वाड्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की अनुमति मांगी है, जिस पर सुनवाई नहीं हो पाई.