जोधपुर. शहर में माता का थान इलाके में उस वक्त दहशत फैल गई जब बाइक और स्कूटर पर आए 5 बदमाशों ने 2 फायर किये और एक युवक से पैसे लूटकर भाग गए. शाम को सवा 6 बजे के करीब यह वारदात हुई.
एक दुकान पर कुछ युवकों ने खुले आम फायरिंग कर दी. बाइक और स्कूटर पर आए चार-पांच बदमाश दुकान के बाहर आकर रुक गए. चंद सैकेंड में भी बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. बदमाशों में से एक दुकान के अंदर गया और फायर कर दिया. फायर होते ही लोग इधर-उधर भागे. इसके बाद दूसरा युवक भी उतरा और उसने दुकानदार से धक्का-मुक्की शुरू कर दी. सूचना मिलने पर मंडोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
माता का थान के पास यह दुकान अक्सर बंद रहती है. यहां अवैध शराब बिक्री की बात भी सामने आई है. इसके अलावा अन्य गतिविधियां होती हैं. शाम को करीब सवा छह बजे दो वाहनों पर सवार होकर पांच जने यहां पहुंचे. जिसमें एक जने ने उतरते ही दुकान के शटर पर फायर किया और कांउटर पर जाकर वहां मौजूद युवक से रुपए छीन लिए.