भरतपुर. धीमर मोहल्ला निवासी मुन्नी देवी बुधवार दोपहर को शहर के बी. नारायण गेट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अपने लॉकर से चार सोने की चूड़ियां, अंगूठी और मंगल सूत्र निकलकर घर जा रही थी. उसी समय दो बदमाश महिला के पास पहुंचे, जिनमें से एक बदमाश ने पुलिस के जैसे कपड़े (यूनिफॉर्म) पहन रखे थे. बदमाशों ने महिला से एक किसी अन्य महिला का बैग चोरी होने का बहाना बनाकर अपना बैग दिखाने की बात कही.
जिसके बाद बुजुर्ग महिला ने डरकर अपना बैग दिखा दिया. महिला के बैग में रखे गहने वाले एक छोटे पर्स को आरोपियों ने निकाल लिया. गहने का पर्स हाथ लगते ही (Jodhpur Jewelry Loot Case) आरोपी मौके से भाग निकले. पीछे से महिला चिल्लाई, लेकिन तब तक दोनों आरोपी रफूचक्कर हो गए.