जोधपुर.राजस्थान स्टेट रोडवेज एंपलाई यूनियन एटक की ओर से मंगलवार को जोधपुर के केंद्रीय बस स्टैंड पर गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. हाल ही में राज्य सरकार की ओर से पेश किए गए दूसरे बजट में रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं करने को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने अपना रोष व्यक्त किया.
रोडवेज कर्मचारियों का कहना है, कि राज्य सरकार की ओर से पेश किए गए बजट में रोडवेज कर्मचारियों के साथ उपेक्षा पूर्ण व्यवहार किया गया है. इसके कारण रोडवेज कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है और मंगलवार को उन्होंने रोडवेज बस स्टैंड पर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पढ़ें-जयपुर में राज्य सरकार के बजट से नाराज रोडवेज कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, दी ये चेतावनी
राजस्थान रोडवेज एंपलाई यूनियन के प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित ने बताया, कि राज्य सरकार की ओर से बजट में रोडवेज से संबंधित श्रमिकों की मांग की उपेक्षा किए जाने के कारण श्रमिकों में काफी निराशा है. उन्होंने बताया, कि आगामी 4 मार्च को प्रदेश के सभी रोडवेज कर्मचारियों की ओर से जयपुर में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर राज्य सरकार समय रहते रोडवेज कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.