राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : रोडवेज बस में लगी आग, हादसे में कोई हताहत नहीं - जोधपुर में आग लगने की घटना

जोधपुर के राईकाबाग बाग ओवर ब्रिज के पास रोडवेज की बस में अचानक आग लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

roadways bus caught fire
जोधपुर में रोडवेज बस में लगी आग

By

Published : Dec 22, 2020, 7:15 PM IST

जोधपुर. राईकाबाग बाग ओवर ब्रिज के पास रोडवेज की एक बस में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बीच सड़क पर खड़ी रोडवेज से धुआं निकलने लगा. इसकी सूचना तुरंत ही दमकल विभाग और पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस के जवान और दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची. इसके बाद आग पर तुरंत काबू पाया गया.

जोधपुर में रोडवेज बस में लगी आग

बस ड्राइवर ने बताया कि बस में तकनीकी खराबी होने के चलते बस को भदवासिया वर्कशॉप ले जा रहा था. उसी दौरान बस में आग लग गई. गनीमत रही कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. आग लगने के दौरान बस में ड्राइवर और मैकेनिक ही थे. सवारी नहीं होने के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया.

यह भी पढ़ें-सीकर जेल में कैदी की मौत का मामला गहराया, भूख हड़ताल पर 120 बंदी...हालत बिगड़ने पर एक अस्पताल में भर्ती

शहर का सबसे व्यस्ततम इलाका होने के चलते जैसे ही बस में आग लगी, तो अफरा-तफरी मच गई. बड़ी संख्या में वाहनों की कतारें सड़क के दोनों तरफ लग गई. देखते ही देखते यातायात पुलिस के जवान भी यातायात संभालने लगे और यातायात को डाइवर्ट कर हालात पर काबू पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details