जोधपुर.सरकार की ओर से प्रदेश में 31 मार्च तक लॉक डाउन रखने की घोषणा की गई है. कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार शाम को प्रदेश में 31 मार्च तक लॉक डाउन करने की घोषणा की. जिसके बाद जोधपुर में भी रविवार सुबह से ही सड़कें सुनसान दिखाई दी.
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी की पालना करते हुए जोधपुर की जनता भी घरों से बाहर नहीं निकली. हालांकि लॉक डाउन और धारा 144 लगने के बाद से जोधपुर पुलिस हर प्रमुख चौराहों पर खड़ी हुई दिखाई दी. साथ ही पुलिस की ओर से बाहर निकलने वाले लोगों से घरों में रहने की अपील की गई.