जोधपुर.सड़क सुरक्षा को लेकर हर वर्ष मनाए जाने वाला सप्ताह पूरे माह मनाया गया. बुधवार को इसका विधिवत समापन भी हो जाएगा. मंगलवार को एक दिन पहले जोधपुर यातायात पुलिस ने नई सड़क चौराह पर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक रहने के लिए बैंड बाजे का सहयोग लिया. जैसे ही लोग ट्रैफिक प्वाइंट पर रुकते तो यह बैड बजने लगता है.
इसका उदृेश्य यही है कि चलते समय नियमों की पालना करें. इसके साथ ही आज सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ रोड सेफ्टी के एक्सपर्ट भी इसमें आज शामिल हुए. जोधपुर ट्रैफिक पुलिस के एडीसीपी नाथूसिंह ने बताया कि पूरे माह तक हमने जागरूकता का संदेश दिया, लेकिन यह एक माह का काम नहीं है. हर व्यक्ति हर समय सड़क पर नियमों की पालना को लेकर जागरूक रहना होगा.