राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर-नागौर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा, नाले में गिरी बस - जोधपुर न्यूज

जोधपुर-नागौर नेशनल हाईवे पर रविवार को एक सड़क हादसा हो गया. हाईवे पर यात्रियों से भरी एक मिनी बस अचानक नाले में गिर गई जिससे कई यात्रियों को चोट आई है. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news
जोधपुर न्यूज, jodhpur news

By

Published : Dec 16, 2019, 7:04 PM IST

जोधपुर.जिले और नागौर नेशनल हाईवे पर मंडोर थाने के पास सोमवार अचानक एक मिनी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में गिर गई. मिनी बस के नाले में गिरने से सवार यात्री चोटिल हो गए. बस पलटने से एकबारगी मौके पर भगदड़ मच गई. और आनन-फानन में आसपास के लोगों द्वारा यात्रियों को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए गए.

अनियंत्रित होकर पलटी सवारियों से भरी मिनी बस

हादसे की सूचना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और लोगों ने नाले में गिरी मिनी बस से लोगों को बाहर निकाला. इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन बस में सवार लोग चोटिल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया.

पढ़ें- कोटा: भूमिगत हुए जिला प्रमुख सुरेंद्र गोचर! ACB की कार्रवाई के बाद हड़कंप

हादसे की सूचना के बाद मंडोर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने नाले से बस को निकालने की कार्रवाई शुरू की. पुलिस के अनुसार यह मिनी बस मथानिया से सवारियां भरकर जोधपुर आ रही थी. इस बीच नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के पास अचानक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई. वहीं कुछ यात्री का कहना है कि बस ड्राइवर को झपकी आने से गाड़ी अनियंत्रित हुई और पलट गई, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details