जोधपुर.जिले और नागौर नेशनल हाईवे पर मंडोर थाने के पास सोमवार अचानक एक मिनी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में गिर गई. मिनी बस के नाले में गिरने से सवार यात्री चोटिल हो गए. बस पलटने से एकबारगी मौके पर भगदड़ मच गई. और आनन-फानन में आसपास के लोगों द्वारा यात्रियों को बाहर निकालने के प्रयास शुरू किए गए.
हादसे की सूचना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और लोगों ने नाले में गिरी मिनी बस से लोगों को बाहर निकाला. इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई, लेकिन बस में सवार लोग चोटिल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले जाया गया.