जोधपुर.जिलेके ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क हादसे में निरंतर रूप से बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को जोधपुर के फलौदी इलाके के आउ क्षेत्र में एक हादसा देखने को मिला, जहां एक अनियंत्रित होकर आ रही गाड़ी रामदेवरा जा रहे जातरुओं की गाड़ी से जा भिड़ी. हादसे में 2 जातरुओं की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में करीब 6 से अधिक जातरू घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पढ़ें- Jodhpur Viral Video: ट्रक चालक को लूटने का प्रयास, बुलेट सवार युवक करने लगे पथराव
घटना की सूचना मिलते ही भोजासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही इस पूरे मामले को लेकर जांच शुरू की है.
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बुधवार तड़के एक निजी समाचार पत्र की गाड़ी सप्लाई करने के लिए जा रही थी. उसी दौरान कुछ जातरु गाड़ी में रामदेवरा के लिए जा रहे थे कि अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से गाड़ी जातरुओं से भरी गाड़ी के अंदर जा घुसी. घटना में मौके पर ही दो जनों की मौत हो गई और लगभग 6 से अधिक लोग घायल हो गए.
फिलहाल घायलों का इलाज MDM अस्पताल में चल रहा है, तो वहीं मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों को सूचना दी गई है. फिलहाल, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच की जा रही है.