जोधपुर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पंचायत चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पूरे प्रदेश में आरएलपी के पंचायत चुनावों में उतरने की घोषणा की है. साथ ही उन्होंने एलान किया है कि उनकी पार्टी भाजपा से पहले अपने उम्मीदवारों को उतारेगी. आरएलपी राजस्थान में बीजेपी की सहयोगी पार्टी है, लेकिन पिछले कुछ समय से बेनीवाल बगावती रूख इख्तियार किए हुए हैं. कृषि कानूनों के विरोध के बाद अब पंचायत चुनावों में अलग लड़ने का फैसला किया है.
पढ़ें:सरकार की घोषणाओं से असंतुष्ट गुर्जर आंदोलन पर अड़े, करौली और भरतपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद
जब हनुमान बेनीवाल से पूछा गया कि क्या राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भाजपा से समझौता करेगी. इस पर उनका कहना था कि हम किसी के पिछलग्गू नहीं हैं. कांग्रेस को हराने के लिए अगर कोई बात होती है तो देखा जाएगा. इसके लिए दरवाजे खुले हैं, लेकिन आरएलपी किसी से भी आगे से चला कर बात नहीं करेगी, क्योंकि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ा जनाधार है. शुक्रवार को जोधपुर में हो रहे नगर निगम चुनाव के तहत अपने पार्टी के प्रत्याशियों से मिलने आए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि नगर निगम चुनाव में जोधपुर और जयपुर दोनों जगह पर आरएलपी के प्रत्याशी मैदान में हैं और अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
आरएलपी पूरे राजस्थान में लड़ेगी पंचायत चुनाव निगम चुनावों में आरएलपी किसे देगी समर्थन...
नगर निगम चुनावों में विजेता प्रत्याशी किसे समर्थन देंगे, इस सवाल पर बेनीवाल ने कहा कि यह अभी नहीं कहा जा सकता परिणाम के बाद इस पर कुछ सोचा जाएगा. बेनीवाल ने यह भी कहा कि हमारे पार्टी का शहरी क्षेत्र में भी लगातार विस्तार हो रहा है और हर शहर में भी संगठन बनाया जाएगा. गौरतलब है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक ने पार्टी जयपुर व जोधपुर नगर निगम चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारे हैं. आने वाले दिनों में राज्य के 21 जिलों में पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनाव होने हैं. ऐसे में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए बेनीवाल लगातार दौरे कर रहे हैं.
आरएलपी की प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ विस्तार सांवरलाल जाट के भाई को बनाया प्रदेश उपाध्यक्ष...
हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर में अपनी प्रदेश कार्यकारिणी के विस्तार की घोषणा करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में पार्टी का जनाधार बढ़ रहा है, ऐसे में हम संगठन को मजबूत कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग की सहमति से भाजपा के पूर्व नेता सांवरलाल जाट के भाई जगदीश लांबा व जोधपुर के राजूराम खोजा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा तीन प्रदेश मंत्री बनाकर प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है. हनुमान बेनीवाल ने बताया कि आने वाले दिनों में प्रदेश कार्यकारिणी के विस्तार का काम जारी रहेगा.