जोधपुर.राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से आयोजित करवाई जा रही आरजेएस भर्ती 2021 के लिए प्रारम्भिक परीक्षा के परिणाम के बाद अब लिखित परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. परीक्षा 30 अप्रेल और 1 मई को आयोजित की (RJS recruitment 2021 written test time table) जाएगी. हाईकोर्ट रजिस्ट्रार प्रशासन की ओर से परीक्षा तिथियों की सूचना जारी कर दी गई है.
आरजेएस भर्ती 2021 : लिखित परीक्षा की डेट और टाइम टेबल जारी... - RJS Bharti 2021 written test time table
राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से आरजेएस भर्ती 2021 की लिखित परीक्षा 30 अप्रैल और 1 मई को आयोजित की जाएगी. परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र जल्द जारी कर दिए जाएंगे. परीक्षा तिथियों को लेकर हाईकोर्ट रजिस्ट्रार ने सूचना जारी कर (RJS recruitment written test dates) दी है.
![आरजेएस भर्ती 2021 : लिखित परीक्षा की डेट और टाइम टेबल जारी... RJS Bharti written test dates](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14815443-thumbnail-3x2-jodhpur.jpg)
आरजेएस 2021 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल व 1 मई को किया जाएगा. दो दिन में चार पारियों में परीक्षा का आयोजन होगा, जिसमें 30 अप्रेल को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक लॉ पेपर प्रथम और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक भाषा पेपर प्रथम हिन्दी होगा. वहीं, 1 मई को सुबह 9 बजे से दोहपर 12 बजे तक लॉ पेपर द्वितीय और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक भाषा पेपर द्वितीय अग्रेंजी का आयोजन होगा. परीक्षा के लिए जल्द ही प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे. जो अभ्यर्थी एलएलबी अंतिम वर्ष की परीक्षा के दौरान ही आरजेएस परीक्षा में सम्मिलित हुये थे, उनको अपनी मार्कशीट परीक्षा आयोजन के सात दिन के भीतर जमा करवानी होगी. अन्यथा उनकी पात्रता को बिना सूचना के ही निरस्त कर दिया जाएगा.